Screenwriter Salim Khan

Anand Bakshi ne anand baksha umr bhar

By screenwriter Salim Khan. (This tribute has been used as a Preface in Anand Bakshi’s biography, releasing in March 2021.)

A child born in a tiny village in Punjab (Rawalpindi) was named Anand (Happiness) Bakshi (To gift) by his parents; and all his life he gifted happiness to millions of his listeners.

When a child is born in India, the parents not only give him an appropriate name according to his star sign, but also get his Destiny Chart prepared by an astrologer.

This is no ordinary custom, as it could be an image and reflection of a life time.

Some people who believe in superstitions keep a weak or inappropriate name for their child, as I have known of many billionaires who have names which when translated mean opposite to their financial status and I also know of poor people who have names that translate to being a person of immense wealth.

But some people prove in their life time that they were rightly named. A child born in a tiny village in Punjab was named Anand (Happiness) Bakshi (To gift) by his parents; and all his life this poet gifted happiness to millions of his musical listeners. He was gifted with the talent of writing poetry that enthralled millions of people in his life time of 72 years and professional life span of more than 50 years. Even just before the period of his Death he completed his life’s mission of spreading happiness amongst his music lovers and listeners. Very few people are as fortunate and as gifted to be able to fulfil their destiny on Earth with such flair and style as the late Anand Bakshi.

During the period of Indian Independence very few socialists poets wrote film songs, like poet Josh Malihawadi, Sahir Ludhianvi, Kaifi Azmi, Shailander. The poets of that period were colored with colors of Indian Nationalism. And they were Politically colored too, the effect of which we heard in their film songs too. To be attached to the Politics of the State, or to have belief in a particular ideology is not incorrect. Every poet has a right to his or her belief and conviction.

All these above-named poets have written wonderful songs, but Anand Bakshi was never influenced or attached to any socialist or Political ideologies. He was first and foremost a film song writer who was completely immersed and his writings emerged from the characters and the narrative of the film’s story. He didn’t have and aspire for fame in the world of Poetry, but he was amongst the very best in the world of Film songs.

His success in writing film songs could make one feel that he took birth only to fulfil his destiny of being the best lyricists.

Child of a middle class family, he admitted himself in the Army, but such was his fierce ambition in poetry and music that he came to Bombay to become a film poet.

In that period there were already great established poets like Shakeel, Shailendra, Majrooh, Raja Mehendi Ali Khan, and Prem Dhawan. There was no opportunity and no one could stand against these giants, especially a meagre soldier ambitious to be a Poet.

The many famous music composers of that period already had their own favorite poets and song writers they were happy working with, so there was no scope nor chance of Anand Bakshi breaking through, especially with other good poets like Indeevar and Anjaan  waiting to breakthrough much before Anand Bakshi arrived with his pen and paper. But it was the courage of Anand Bakshi that he jumped straight on into the fiery sea of competition where much bigger fish were already the major players.

Anand Bakshi had a great and good sense of music and he even had the gift of capturing and expressing deep philosophies in lesser and simpler words. Slowly but gradually he began to receive work to write film songs. The unsaid rules of the film business say there is no dearth of people in this business who will not value the warm and brilliant rays of the rising Sun and worship it.

When Anand Bakshi was knocking on the doors of success and they were yet to begin opening completely, at the same time there appeared on the horizon the rising Sun of Laxmikant Pyarelal. The musical duo and geniuses recognized the talent in Anand Bakshi and soon made him their favorite and preferred lyrics writer. The triangle of Anand Bakshi, Laxmikant, and Pyarelal, rewrote the musical history of Hindi film songs.

Anand Bakshi respected music composer Anil Biswas tremendously. Bakshi saab told me of an incident when he met Anil Biswas. Bakshi expressed his desire to work with Anil Biswas. Anilda had confidence in Bakshi’s abilities as a poet, and looking at the Harmonium in his music room he regretted “I feel as though I have lost the music within me. There was a period when this Harmonium gave birth to melodies and sang for me the moment, I touched it. But sadly it has not happened lately. I now await the day my Harmonium will return to me along with the melodies that have left me, we shall certainly work together.” This was what he expressed to Bakshi.

Bakshi was a very simple, non-pretentious, and sincere man. He had a phobia for air travel and travel in enclosed lifts of high rise buildings. The claustrophobic and small lifts made him fear traveling to meet work mates or friends who worked or lived in high rise buildings. He climbed high on the steps of life and reached the pinnacle of success climbing every step of life on the strength of his talents. He was not one who would have used any sort of machine other than his talent to rise high in this world.

It was the deep culture and the strong roots of his simple village in Punjab that beat in his simple heart, that’s why he never found himself lost in the mega dream city of Bombay, the path to his dreams but a jungle of illusions and obstacles. His simplicity and humility was his strength that kept his head above water even though he tasted success consistently, year after year.

His humility was also the very bridge that helped him crossover into the hearts of the people of the heartland, his rural listeners, along with his urban and international non resident Indians. He forged ties with both the hearts and the minds of his listeners all over, by use of simple everyday spoken words carrying the deepest philosophies.

His simplicity was so sincere that he would often invite himself to my home by saying, “Because you live on the first floor and one does need to travel by lift to reach your home, and since your beloved wife Salma cooks the most delicious meals, I am coming over for a meal at your Home tonight.”

He was unique in the sense that normally in the world of show business I experienced that most celebrities and people hide their true intentions. Unlike Bakshi, their hearts don’t reflect what their mind speaks.

Once Bakshi narrated an incident to me.

A successful and famous English writer had an unfinished poem. The last paragraph was left unfinished in spite of many attempts. He realized he needed help to finish his poem. One of his friends recommended that he travel to a distant village and there he will find an old writer who has the talent but was never recognized for. But he is high on self-esteem as he knows he is worthy even though he didn’t get fame.

The successful and famous writer traveled to the distant village and he met the old writer and asked him for his help. The old writer read the incomplete poem and said he can compete the poem but he will charge 500 pound sterling for the job. The successful and famous writer agreed to the terms and very soon the old writer had done his job. He completed the unfinished poem.

The successful writer was surprised that the old writer finished the incomplete poem so quickly and in a few words. He removed his check book to pay the old writer and hesitated while paying the old writer the contracted amount of 500 pound sterling. He asked the old writer if he was justified in asking for 500 pounds sterling for such an easy job accomplished by him within a few minutes.

The old writer replied, “You are hesitating to pay me because you are not convinced that I should charge you so much money for a job I accomplished with much ease and in a few minutes, even though it’s been done to your satisfaction. You are taking into account the few minutes I took to complete your poem, but you are not taking into account the many years I have lived and experienced life to be able to arrive at this moment in my life which gives me the wisdom and experience to be able to complete your poem. You are only counting these few minutes you have spent with me but not considering the millions of moments I have spent to reach here today. It’s only thanks to the long life I’ve lead that I could accomplish the job for you in a few minutes.”

The successful and famous writer was humbled and humiliated in the presence of the wise writer and immediately paid the writer his fee willingly.

Similarly, Anand Bakshi achieved much fame through the depth in his writing which he earned via his life’s varied experiences. He firmly believed that at every moment life is offering you lessons, but because we are preoccupied with life’s material and physical goals, overwhelmed by our ambitions and challenges in life’s paths, we are unable to absorb the valuable lessons life offers us alongside. We have cut short the antennae that helps us pick these signals and lessons of life, and thus we do not recognize the teachings of Mother Nature. Life’s lessons are imprinted in the very grains of sand that we leave our footprints on, but sadly we blind ourselves to them.

This lesson Bakshi taught me makes me recollect, an incident from the film I wrote, “NAAM”. The protagonist in my story has migrated to a foreign land to earn a better living for his family. But he gets trapped in the illusion of ambitions. But he suddenly remembers his Mother and now he badly misses the love of his family back home.

Bakshi understood the pain and suffering of the protagonist so well and he expressed himself in a most popular song, on the strength of which the film did a roaring business. The song helped the film do much better. The song was “Chitti Aayee Hai…” (A letter from Home has arrived, a memory of love has arrived…”.

Before the dawn of his death, from his death bed in the Hospital, Bakshi wrote a song for Subhash Ghai for a yet to release film MAJNU. I was awestruck by the depth of the lyrics when I heard them. It also amazed me that he wrote the song in illness just before Death arrived knocking at his doorsteps.

I believe he wrote so, because writing was not only his religion, but his breath too, his mission for the cycle of life and death, much beyond his destiny. There have been many poets much better poets than him, but he was the most supreme amongst the song writers.

He passed by in march 30th 2002, and since 1957 he wrote more than 650 films and 3500 film songs. He wrote songs for every occasion and relationship of life, even though he didn’t even manage to complete his schooling.

Bakshi was a Star born. He became a Legend. And Legends never die. He lives in his songs and in our Hearts.

Hindi:

फिल्‍म लेखक सलीम ख़ान

जब भारत में किसी बच्‍चे का जन्म होता है तो ना सिर्फ माता-पिता उसकी राशि के मुताबिक़ उसे एक सही नाम देते हैं, बल्कि किसी ज्योतिषी से उसकी कुंडली भी तैयार करवाते हैं। ये कोई आम परंपरा नहीं है, क्‍योंकि इससे एक छबि बन जाती है, ये विचार जीवन भर बच्‍चे के साथ चलता है। कुछ बच्‍चे जो अंधविश्‍वासी होते हैं, अपने बच्‍चे का कोई कमज़ोर या बेकार नाम रख लेते हैं। मेरे परिचित कई रईस लोग रहे हैं, जिनके नाम ऐसे थे कि उनकी हैसियत या उनके किरदार से एकदम उल्‍टे लगते थे। मैं कई ऐसे ग़रीब लोगों को जानता हूं जिनके नाम से ऐसा लगता है मानो वो बहुत ही ज्यादा रईस हैं। पर कई लोग ऐसे होते हैं, जो साबित कर देते हैं कि उनका नाम एकदम सही रखा गया है। पंजाब के एक छोटे-से गांव में पैदा हुए एक बच्‍चे का नाम रखा गया ‘आनंद’ यानी ख़ुशी और बख्‍़शी यानी ‘तोहफ़ा’। वो अपने मां-बाप के लिए एक तोहफ़ा थे। अपनी पूरी ज़िंदगी ये कवि-गीतकार अपने लाखों-करोड़ों सुनने वालों को ख़ुशियों का तोहफ़ा ही बांटता रहा। ऊपर वाले ने उसे कविता लिखने का तोहफ़ा दिया था। बहत्‍तर सालों की अपनी जिस्‍मानी ज़िंदगी और पचास सालों से ज़्यादा की अपनी पेशेवर ज़िंदगी में उसने अपनी कविता से अनगिनत लोगों को लुभाया। बहुत कम लोग आनंद बख्‍़शी की तरह ख़ुशनसीब और प्रतिभाशाली होते हैं कि वो अपने नाम और अपने नसीब को इतनी ख़ूबसूरती और अदा के साथ निभाते हैं। 

भारत की आज़ादी के दिनों में बहुत कम समाजवादी शायरों ने फिल्मी गाने लिखे, जैसे जोश मलीहाबादी, साहिर लुधियानवी, कैफ़ी आज़मी, शैलेंद्र वगैरह। उन दिनों के गीतकारों पर देशभक्ति का रंग चढ़ा था। वो राजनीतिक रूप से जागरूक भी थे और इसका असर उनके फिल्‍मी गानों पर भी नज़र आता है। किसी देश की राजनीति से आपका जुड़ाव होना या आपका किसी ख़ास विचारधारा के पक्ष में होना ग़लत नहीं है। ये हर कवि का अधिकार है कि वो अपने विचारों या धारणा पर चले। मैंने जिन कवियों-शायरों का ज़िक्र किया उन सबने कमाल के गीत लिखे हैं, लेकिन आनंद बख्शी कभी किसी समाजवादी या राजनीतिक विचारधारा से प्रभावित या जुड़े नहीं थे। वह पहले और अकेले फिल्मी गीतकार थे, जो अपने काम में पूरी तरह से डूबे हुए थे और उनके गीत फिल्‍म की कहानी और उसके किरदारों से निकलकर आते थे। उन्‍होंने कभी कविता की दुनिया में नाम कमाने की तमन्‍ना नहीं की, पर फिल्‍मी गानों की दुनिया में उनसे बेहतर कोई नहीं था। जिस तरह वो फिल्‍मी गाने एकदम सहजता से लिखते थे, उसे देखकर लगता है कि मानो वो दुनिया में एक बेहतरीन फिल्‍मी गीतकार बनने की तकदीर लेकर ही आए थे। 

उस ज़माने में शैलेन्द्र, राजा मेहदी अली ख़ां, प्रेम धवन जैसे कई गीतकार पहले से ही सक्रिय थे। ज़ाहिर है कि कोई मौक़ा नहीं था और इन कोई भी इन दिग्गजों के सामने खड़ा नहीं हो सकता था, ख़ासकर एक मामूली फौजी जो गीतकार बनने का सपना देख रहा था। उस ज़माने के कई मशहूर फिल्‍मी-संगीतकारों के अपने अपने पसंदीदा गीतकार थे और वो उन्‍हीं के साथ काम करके ख़ुश थे, इसलिए आनंद बख्‍़शी के पास कोई गुंजाइश नहीं थी।

उस दौर के कई प्रसिद्ध संगीत रचनाकारों के पास पहले से ही अपने पसंदीदा कवि और गीत लेखक थे, जिनके साथ काम करके वे खुश थे, इसलिए आनंद बख्शी के पास न तो कोई गुंजाइश थी और ना ही कामयाब होने का कोई मौक़ा था। ख़ासतौर पर इंदीवर और अंजान जैसे गीतकार आनंद बख़्शी के आने से पहले से सक्रिय थे और कामयाबी की राह देख रहे थे। पर ये आनंद बख्शी की हिम्मत थी कि वो सीधे ज़बर्दस्‍त प्रतियोगिता के तूफ़ानी समुद्र में कूद गए, जहां पहले से बहुत बड़ी मछलियां मौजूद थीं।

आनंद बख्‍़शी के पास मज़ाक और संगीत दोनों की गहरी समझ थी। दिलचस्‍प बात ये है कि उनके अंदर गहरी फिलॉसफी को भी बहुत ही आसान और कम शब्‍दों में बयां करने की काबलियत थी। धीरे-धीरे लगातार उन्‍हें फिल्‍मों में गाने लिखने का मौक़ा मिलने लगा। वैसे भी मुंबई फिल्‍म जगत के बारे में कहा जाता है कि यहां ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो उगते हुए सूरज की किरणों और उसकी गरमी को सलाम करना और उसकी इबादत करना ना जानते हों। जब आनंद बख्‍़शी कामयाबी के दरवाज़े खटखटा रहे थे और वो पूरी तरह से खुले नहीं थे, ठीक उसी वक्‍त एक और सूरज उग रहा था, लक्ष्‍मीकांत-प्‍यारेलाल का सूरज। इस जीनियस संगीतकार जोड़ी ने आनंद बख़्शी की प्रतिभा को पहचाना। इस तरह आनंद बख्‍़शी जल्‍दी ही उनके पसंदीदा और चुनिंदा गीतकार बन गये। आनंद बख़्शी, लक्ष्‍मीकांत और प्‍यारेलाल की इस तिकड़ी ने हिंदी फिल्‍मी गीतों के इतिहास को बदलकर रख दिया। इन्‍होंने एक साथ क़रीब 303 फिल्‍मों के गीत तैयार किए। इसी तरह की जोड़ी उनकी आर. डी. बर्मन के साथ भी बनी, जिनके साथ उन्‍होंने 99 फिल्‍में कीं।

बख़्शी बहुत ही सीधे-सादे, बिना दिखावे वाले और ईमानदार इंसान थे। उन्‍हें हवाई जहाज़ में सफ़र करने से और ऊंची इमारतों की बंद लिफ़्ट में जाने से डर लगता था। छोटी-छोटी तंग लिफ़्ट उन्‍हें डराती थीं इसलिए वो ऐसे लोगों या दोस्‍तों के पास नहीं जा पाते थे, जो ऊंची इमारतों में रहते या काम करते थे। ज़िंदगी की ऊँचाई उन्‍होंने सीढ़ी-दर-सीढ़ी चढ़कर ही छुई और अपनी प्रतिभा की ताक़त से सीढियां चढ़ते हुए कामयाबी के शिखर पर पहुंचे। दुनिया में कामयाबी के लिए किसी मशीन या किसी सहारे का उन्‍होंने इस्‍तेमाल नहीं किया। वो पंजाब के एक छोटे से गांव की अपनी मज़बूत जड़ें और अपनी तहज़ीब लेकर आए थे, गांव उनके दिल में धड़कता था। इसलिए वो मायानगरी बंबई में कभी खोए नहीं, मुश्किलों और माया-मोह के जंगल में उन्‍होंने अपने सपनों के रास्‍ते को खोने नहीं दिया। उनकी सादगी और विनम्रता उनकी ताकत थी, इसी ने लगातार कामयाबी के दिनों में भी उनको बचाकर रखा। अपनी सादगी की वजह से ही उन्‍होंने गांव और शहर के लोगों का और इसके साथ साथ विदेशों में बसे भारतीयों का दिल जीता। रोज़मर्रा के शब्‍दों में ज़िंदगी के गहरे फ़लसफ़े को पिरोकर उन्‍होंने पूरी दुनिया में बसे फिल्‍म-संगीत के चाहने वालों के दिलो-दिमाग़ पर क़ब्‍ज़ा कर लिया। ये उनकी सादगी ही थी कि वो अकसर ये कहकर मेरे घर आ जाया करते थे—
“भाई, चूंकि आप पहली मंजिल पर रहते हैं और किसी को आपके घर तक पहुंचने के लिए लिफ्ट से सफ़र नहीं करना पड़ता और चूंकि आपकी प्यारी बीवी सलमा सबसे लज़ीज़ खाना बनाती है, मैं आज रात आपके घर खाने पर आ रहा हूं।”

आमतौर पर मैंने देखा है कि फिल्‍मी-दुनिया में तमाम मशहूर हस्तियां, तमाम सितारे अपने असली मक़सद को छिपाते हैं, पर बख़्शी इस मामले में अनूठे थे क्‍योंकि जो उनके दिल में होता था, उनकी ज़बां पर आ जाता था। हम सब जानते हैं कि अपने गीतों की गहराई की वजह से आनंद बख़्शी बहुत मशहूर हुए। ज़िंदगी के हर मोड़ से उन्‍होंने सीखा। वो ये बात बहुत शिद्दत से मानते थे कि ज़िंदगी का हर पल आपको कुछ ना कुछ सिखा रहा है, पर हम ज़िंदगी में कामयाबी और पैसों के पीछे भागने में इतने मशगूल हो जाते हैं, हम अपनी चुनौतियों और अपने सपनों में इतने खो जाते हैं कि ज़िंदगी हमें क्‍या सिखा रही है, ये देख पाने की मोहलत तक हमें नहीं मिल पाती और इसी वजह से हम कुदरत की सिखायी बातों को समझ नहीं पाते। समय की रेत पर हम अपने क़दमों के निशान छोड़ते चले जाते हैं, इस रेत के हर कण पर ज़िंदगी के सबक छपे हुए होते हैं, पर अफ़सोस, हम उनकी तरफ़ नज़र उठाकर नहीं देखते।    

बख्‍़शी ने मुझे ये सबक सिखाया और इसी बहाने मुझे याद आ गया कि फिल्‍म ‘नाम’ लिखते वक्‍त एक बड़ी दिलचस्‍प बात हुई थी। मेरी फिल्‍म का हीरो बेहतर ज़िंदगी की तलाश में अपने परिवार को छोड़कर विदेश चला जाता है पर वो वहां अपनी महत्वाकांक्षाओं के जाल में फंस जाता है। अचानक उसे अपनी मां की याद आती है, उसे अपने वतन में अपने परिवार का प्‍यार याद आता है। बख्‍़शी ने इस हीरो की तकलीफ़ और उसके दर्द को बड़ी अच्‍छी तरह से समझ लिया और एक ऐसा गाना रचा, जो उसके सबसे मशहूर गीतों में से एक है। इस गाने की बिना पर फिल्‍म ने ज़बर्दस्‍त कारोबार किया। यक़ीन मानिए फिल्‍म की कामयाबी में इस गाने का बड़ा योगदान है। ये गाना था—‘चिट्ठी आयी है, वतन से चिट्ठी आई है’।

बख़्शी ने अपनी क़ीमत पहचानने के बारे में मुझे एक कहानी सुनायी थी। एक कामयाब और मशहूर अंग्रेज़ कवि की एक कविता अधूरी रह गयी थी। कई बार कोशिश की कि पर वो इस कविता को पूरा नहीं कर पाया। उसे अहसास हुआ कि इस कविता को पूरा करने के लिए उसे किसी से मदद लेनी होगी। एक दोस्‍त ने उसे बताया कि तुम दूर एक गांव में चले जाओ, वहां तुम्‍हें एक बुज़ुर्ग लेखक मिलेगा, उसके पास प्रतिभा तो है पर वो उसे कभी पहचान नहीं पाया। पर उसके भीतर कमाल का आत्‍मविश्‍वास है। वो जानता है कि वो कामयाबी का हक़दार है भले ही कामयाबी उसे मिल नहीं रही है।
 
कामयाब और मशहूर लेखक दूर-दराज़ के उस गांव में गया, उस बुज़ुर्ग लेखक से मिला और उससे मदद मांगी। बुज़ुर्ग लेखक ने वो अधूरी कविता पढ़ी और कहा कि वो इसे पूरी तो कर देगा पर उसे इसके बदले में पाँच सौ पाउंड स्‍टर्लिंग चाहिए। ज़ाहिर है कि कामयाब लेखक राज़ी हो गया और जल्‍दी ही इस बुज़ुर्ग ने कविता पूरी कर दी।  

कामयाब लेखक हैरान रह गया कि बुज़ुर्ग लेखक ने इतनी जल्‍दी और इतने कम शब्‍दों में कविता कैसे पूरी कर दी। उसने अपनी चेक-बुक निकाली ताकि बुज़ुर्ग को तयशुदा पाँच सौ पाउंड स्‍टर्लिंग दे सके। उसने बुज़ुर्ग लेखक से पूछा कि इतने आसान और कम शब्‍दों वाले काम के लिए आपने पाँच सौ पाउंड स्‍टर्लिंग मांगे, क्‍या ये जायज़ है? ये काम तो फटाफट हो गया।  

बुज़ुर्ग लेखक ने जवाब दिया, “आप इसलिए मुझे पैसे देने में हिचक रहे हैं क्‍योंकि आपको लग रहा है जिस काम को मैंने इतनी आसानी से कुछ ही मिनिटों में पूरा कर लिया, उसके लिए मुझे इतने पैसे नहीं मांगने चाहिए थे। हालांकि मैंने काम ऐसा किया कि आपको पूरी तसल्‍ली हो। आप इस बात पर ध्‍यान दे रहे हैं कि मैंने कुछ ही मिनिटों में काम कर लिया पर आप इस बात पर ध्‍यान नहीं दे रहे कि मैंने ज़िंदगी के कितने सालों का अनुभव लगा दिया है तब जाकर ये काबलियत आयी है कि मैं कुछ ही मिनिटों में उम्‍दा तरीक़े से आपकी कविता को पूरा कर पाऊं। आप बस वो चंद लम्‍हे ही गिन रहे हैं जो आपने मेरे साथ बिताए पर आप उन लाखों करोड़ों पलों को भूल रहे हैं जिन्‍हें बिताने के बाद मैं यहां तक पहुंचा हूं। इतनी लंबी ज़िंदगी के उन तजुर्बात का शुक्रिया कि जिनकी वजह से मैं आपकी अधूरी कविता को चंद मिनिटों में ही पूरा कर पाया।” कामयाब और मशहूर लेखक को ये बात फौरन समझ में आ गयी और वो शर्मिंदा हुआ। उसने फौरन ही तयशुदा फीस अदा कर दी।

अपनी मौत से ठीक पहले जब आनंद बख्‍़शी बीमार थे, तो अस्‍पताल से उन्‍होंने सुभाष घई की फिल्‍म ‘मजनूँ’ के लिए एक गाना लिखा, ये फिल्‍म अभी तक रिलीज़ नहीं हो सकी है। जब मैंने वो गाना सुना तो उसमें कविता की जो गहराई थी, उसे महसूस करके मैं दंग रह गया था। मुझे इस बात पर भी हैरत हुई कि उन्‍होंने ये गाना अपनी बीमारी के दिनों में लिखा था, अपनी मौत से ठीक पहले। ऐसा उन्‍होंने इसलिए किया क्‍योंकि लिखना उनका मज़हब ही नहीं था, उनकी ज़िंदगी था, ज़िंदगी और मौत के इस सिलसिले में लिखना उनका एक मिशन था, वो सिर्फ़ उनकी तक़दीर नहीं थी। हमारे यहां कई शायर हुए हैं, उनसे बेहतर शायर, पर गीतकारों में वो सबसे ऊपर रहे। 30 मार्च 2002 को उन्‍होंने इस फ़ानी दुनिया को अलविदा कह दिया। सन 1957 से शुरू करके उन्‍होंने साढ़े छह सौ फिल्‍मों में साढ़े तीन हज़ार गाने लिखे। उन्‍होंने हर मौक़े और ज़िंदगी के हर रिश्‍ते के लिए गाने रचे, जबकि बख्‍़शी अपनी स्‍कूल की पढ़ाई भी ठीक से पूरी नहीं कर पाये थे। बख़्शी एक पैदाईशी सितारे थे। वो मिथक बन गये। मिथक कभी मरते नहीं हैं। बख्‍़शी हमेशा अपने गानों के ज़रिए हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगे। – Salim Khan.

Biography ‘Nagme Kisse Baatein Yaadein’ English: here
‘नग़मे किस्से बातें यादें’ हिंदी संस्करण में यहां पढ़ सकते हैं:यहाँ क्लिक करें
ई बुक (किंडल संस्करण) 351 रुपये में यहां उपलब्ध है:यहाँ क्लिक करें
+